मंगलवार, 17 जुलाई 2012

शब्दम् हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित


साहित्य, संगीत और कला को समर्पित संस्था शब्दम् द्वारा नए शिक्षण सत्र में दिनांक 11 जुलाई 2012 को मांड़ई स्थित संत जनू बाबा स्मारक महाविद्यालय में हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आगाज किया गया। जिसमें बीएड संकाय के 52 छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रश्न का सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को शब्दम् द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ शब्दम् सलाहकार समिति के सदस्य श्री मंजर उल वासै व कालेज के निदेशक श्री बृजेश बाबू गर्ग, सचिव श्री रामकैलाश यादव और प्राचार्य डा. जयदेव सिंह ने वाग्देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके बाद शब्दम् के वरिष्ठ समन्वयक श्री अनुराग मिश्र ने संस्था और उसके उद्देश्यों के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। शब्दम् सलाहकार समिति के सदस्य श्री मंजर उल वासै ने छात्रों से उनके स्तर के मुताबिक प्रश्न पूछे और उनका जो भी उत्तर है वह क्यों सही है यह भी विस्तार से समझाया। छात्रों में अभिषेक कुमार ने तीन, रंजन मिश्रा ने दो तथा शैलेष कुमार और विकास ने एक-एक प्रश्न का सही उत्तर दिया। इसी प्रकार छात्राओं में अमृता चतुर्वेदी, मधुभारती और रेनू बाला ने दो-दो तथा आकांक्षा, मांडवी चतुर्वेदी, संगीता और देव नंदनी ने एक-एक प्रश्न का सही उत्तर दिया। सही उत्तर देने वाले सभी विद्यार्थियों को शब्दम् की ओर से लेखनी प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कालेज के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में प्राचार्य डा. जयदेव सिंह ने हिंदी प्रश्नमंच कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए हिंदी के उत्थान के लिए शब्दम् के प्रयासों की सराहना की।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें